Home » राजनीति » महुआ मोइत्रा की टिप्पणी के खिलाफ भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन

महुआ मोइत्रा की टिप्पणी के खिलाफ भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की काली माँ के टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सिलीगुड़ी थाने के सामने धरना दिया। भाजयुमो के सदस्यों ने सिलीगुड़ी थाने के मुख्य द्वार के सामने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही. . .

सिलीगुड़ी। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की काली माँ के टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सिलीगुड़ी थाने के सामने धरना दिया। भाजयुमो के सदस्यों ने सिलीगुड़ी थाने के मुख्य द्वार के सामने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही शनिवार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ थाने में हलफनामा दाखिल किया और उनको गिरफ्तार करने की मांग की।
दरअसल तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा मां काली को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा। हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा काफी आक्रामक है। वहीं महुआ मोइत्रा भी पीछे नहीं हट रही हैं और भाजपा पर लगातार हमले कर रही हैं।