माँ को भर्ती कराने आये बेटे की नकदी व मोबाइल हुई चोरी, मालदा मेडिकल कॉलेज विश्रामगार में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
मालदा। मालदा मेडिकल कॉलेज से सटे एक विश्रामागार से एक मरीज के रिश्तेदार का हजारों रुपये नकदी चुरा लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित अब्दुल करीम नाम के इस युवक ने मेडिकल कॉलेज के पुलिस कैंप में शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक विश्रामागार में मरीज के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था है। लेकिन सुरक्षा के लिए यहाँ सीसीटीवी कैमरे की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना पहचान पत्र के यहाँ रहने दिया जाता है। इस मामले में उन्होंने मरीज के परिजनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल करीम नाम इस युवक मंगलवार सुबह अपनी बीमार मां को मालदा मेडिकल कॉलेज के महिला विभाग में भर्ती कराया। रात में उसने मेडिकल कॉलेज के सामने एक विश्रामागार में सोने के लिए टिकट के बाबद 40 रुपये का भुगतान किया। उसके पास करीब 6,000 रुपये, एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज थे। हरिश्चंद्रपुर इलाके के निवासी अब्दुल करीम ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज से सटे पैसेंजर लाउंज में आराम करने के दौरान दो-तीन अजनबी उसे देख रहे थे। हालांकि उसे लगा कि वह सुरक्षित है। लेकिन वह सुबह उठा तो देखा कि उसके पास रुपयों का थैला और मोबाइल नहीं है। उस पैसे के बैग में करीब 6 हजार रुपये थे।
इस घटना ने मेडिकल कॉलेज परिसर में मरीज के परिजनों ने विश्रामागार की सुरक्षा पर सवाल खड़े किये है। दूसरी और विश्रामागार के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ पुरंजय साहा ने कहा कि घटना मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई। इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।
Comments are closed.