Home » क्राइम » माँ ने दो बेटियों को लगाई आग, छह साल की मासूम जिंदा जली

माँ ने दो बेटियों को लगाई आग, छह साल की मासूम जिंदा जली

बेंगलुरू। कर्नाटक के कोलार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी दो बेटियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में एक बेटी की मौत. . .

बेंगलुरू। कर्नाटक के कोलार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी दो बेटियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में एक बेटी की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र महज छह साल थी। वहीं दूसरी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। वह कोलार जिले के मुलाबागिलु में रहती थी। सामने आया है कि महिला खुद को भी आग लगाने वाली थी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया। उधर, पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम