Home » हेल्थ » माथाभांगा महकमा अस्पताल के नए सुपर का किया गया स्वागत

माथाभांगा महकमा अस्पताल के नए सुपर का किया गया स्वागत

कूचबिहार।सीताई प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच मसूद हसन ने हाल ही में माथाभांगा महकमा अस्पताल के अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व डॉ. देवदीप घोष अस्थाई तौर पर माथाभांगा अस्पताल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।. . .

कूचबिहार।सीताई प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच मसूद हसन ने हाल ही में माथाभांगा महकमा अस्पताल के अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व डॉ. देवदीप घोष अस्थाई तौर पर माथाभांगा अस्पताल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। आज माथाभंगा समाज कल्याण संगठन और माथाभंगा एवरग्रीन क्लब के सदस्यों ने नए सुपर मसूद हसन का स्वागत किया।
इस मौके पर एवरग्रीन क्लब के सह-संपादक जटाधर चक्रवर्ती , क्लब का प्रतिनिधित्व पार्थ साहा, हिमानी रॉय मजूमदार, संजय रॉय, उत्पल साहा और अन्य लोग उपस्थित थे। सुपर के अलावा ऋण सहायक सुपर अभिषेक समेत समाजसेवी वजीर मिया का उत्तरी फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। आरएबी के सह-संपादक चक्रवर्ती ने कहा, “हम पूरे साल संगठन की ओर से विभिन्न सोशल मीडिया कार्यक्रम भी चलाते हैं। हम भविष्य में विभिन्न सामाजिक कार्य उपक्रमों को लागू करना चाहते हैं।” चूंकि डॉ. मसूद हसन ने नए सुपर के रूप में पदभार संभाला है, हमने संगठन की ओर से उनका स्वागत किया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन