Home » क्राइम » माथाभांगा में हुई दुःसाहसिक चोरी, एक ही रात में चोरों ने दो दुकानों में किया हाथ साफ

माथाभांगा में हुई दुःसाहसिक चोरी, एक ही रात में चोरों ने दो दुकानों में किया हाथ साफ

कूचबिहार। माथाभांगा शहर में दुःसाहसिक चोरी का मामला सामने आया है। एक कपड़े और चावल की दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों दुकान मालिकों ने माथामांगा थाने में घटना की शिकायत दर्ज. . .

कूचबिहार। माथाभांगा शहर में दुःसाहसिक चोरी का मामला सामने आया है। एक कपड़े और चावल की दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों दुकान मालिकों ने माथामांगा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कपड़ा व्यापारी श्याम सुन्दर साहा अन्य दिनों की तरह गुरुवार रात को भी दुकान बन्द कर घर चले गए और शुक्रवार सुबह उन्हें खबर मिली कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है। दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और काफी कपड़े भी गायब हैं। दुकान के सामान भी बिखरे पड़े हैं और कैश‌बाक्स से रुपए भी गायब हैं।
चावल व्यवसाई अजित घोष ने बताया कि रात में सिविल वालंटियर के पहल पर रहने की बात है। वह ठीक से ड्यूटी कर रहे हैं कि नहीं, इसे लेकर व्यापारियों में संशय है। उससे पहले भी चोरी हो चुकी है, यह सोचने वाली बात है। इसे लेकर पुलिस पर सवाल‌ उठ रहे हैं। शहर में जगह-जगह कैमरे भी लगाए गए हैं। उनका कहना है चोरी के दौरान बदमाश कैमरे को‌ दूसरी तरफ कर देते हैं।