मालदा। मालदा में कालियाचक का नवदा यदूपुर तृणमूल व कांग्रेस के बीच झड़प उत्तेजित हो गया। बकुल शेख के भाई राजू शेख ने हथियार के बल पर बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की। उस समय कांग्रेस ने विरोध किया। कथित तौर पर गोलियां चल रही है। राहुल शेख नामक युवक घायल हो गया। उसे = मलादा मेडिकल भेजा गया। उस समय नवदा यदूपुर के कलीमुद्दीन प्राइमरी स्कूल के मतदान कर्मी घबराकर बूथ से भागने की कोशिश करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें पकड़कर कर वापस बूथ पर ले गये। सड़क पर बांस से लड़ाई हो रही है। पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लग रहा है।
Post Views: 0