Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे राज्य में हासिल किया प्रथम स्थान

मालदा के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे राज्य में हासिल किया प्रथम स्थान

मालदा। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में आयोजित अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में मालदा के खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है। कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पूरे राज्य में मालदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं मालदा महिला टीम. . .

मालदा। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में आयोजित अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में मालदा के खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है। कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पूरे राज्य में मालदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं मालदा महिला टीम उपविजेता रही है।
हल्दिया में पिछले एक सप्ताह तक चले अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के मालदा के पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मालदा जिला खेल संस्था के सचिव कृष्णेंदु चौधरी ने कहा, यह पूरे जिले के लिए अच्छी खबर है। अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में मालदा के खिलाडियों ने सफलता हासिल की है। यह गर्व का विषय है। इसके  साथ ही उन्होंने कहा कि जिला खेल निकाय ने भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

Web Stories
 
ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी