Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति, उपद्रवियों ने बूथ पर बमबारी कर कब्जा करने की कोशिश की

मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति, उपद्रवियों ने बूथ पर बमबारी कर कब्जा करने की कोशिश की

मालदा । मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति की तस्वीरें देखने को मिली। रतुआ ब्लॉक के भरतपुर क्षेत्र के बकुलपुर के बूथ नंबर 23 पर सुबह से ही तृणमूल आश्रित बदमाशों के खिलाफ अशांति फैलाने की शिकायत. . .

मालदा । मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति की तस्वीरें देखने को मिली। रतुआ ब्लॉक के भरतपुर क्षेत्र के बकुलपुर के बूथ नंबर 23 पर सुबह से ही तृणमूल आश्रित बदमाशों के खिलाफ अशांति फैलाने की शिकायत की जा रही है। घटना से मतदाता भयभीत हैं। खबर पाकर एक बड़ा केंद्रीय बल उस स्कूल में पहुंचा। इस वक्त रूट का मार्च चल रहा है। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों ने बूथ पर बमबारी कर कब्जा करने की कोशिश की हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन