मालदा। बाहरी राज्य में काम करने के दौरान एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी। नाम वज़ीर हुसैन (35) था। घर चंचल के ब्लॉक 2 के धनगरा-बिशनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के मालतीपुर के बलुआघाट गांव में है। दिल्ली में उसकी मौत हो गई। शव गांव पहुंचा तो परिवार फूट-फूट कर रो पड़ा।
मालदा जिला तृणमूल अध्यक्ष व विधायक अब्दुल रहीम बख्शी ने गुरुवार सुबह मृतक प्रवासी मजदूर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। विधायक ने परिवार को सांत्वना देने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। मृतक प्रवासी मजदूर के नाबालिग बच्चे हैं। हम कोशिश करेंगे की सरकार के तरफ से मदद मिल सकें। हम यह भी देख रहे हैं कि किसी तरीके से और परिवार की सहायता की जा सकें।
Comments are closed.