Home » धर्म » मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में शुरू हुआ रामकथा पाठ, चलेगा रामनवमी तक

मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में शुरू हुआ रामकथा पाठ, चलेगा रामनवमी तक

मालदा। मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में आज से रामनवमी को लेकर रामकथा पाठ का शुरू हुआ। यह रामकथा रामनवमी के दिन यानी 9 दिनों तक चलेगा। बुधवार की सुबह कलस यात्रा के माध्यम से इस राम कथा का शुभारंभ. . .

मालदा। मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में आज से रामनवमी को लेकर रामकथा पाठ का शुरू हुआ। यह रामकथा रामनवमी के दिन यानी 9 दिनों तक चलेगा। बुधवार की सुबह कलस यात्रा के माध्यम से इस राम कथा का शुभारंभ किया गया।
मालदा बालूचर महावीर मंदिर के अधिकारियों की पहल पर महिला भक्तों ने अपने सिर पर कलस लेकर इस शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा पूरे शहर की परिक्रमा कर मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
महावीर मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर अगले नौ दिनों तक रामकथा का पाठ किया जाएगा। जिसके लिए बनारस से नामचीन विद्वान आए हैं। इसके अलावा बजरंगबली पूजा जारी रहेगी। रामनवमी पर्व 30 मार्च गुरुवार को मनाया जाएगा।