Home » धर्म » मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में शुरू हुआ रामकथा पाठ, चलेगा रामनवमी तक

मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में शुरू हुआ रामकथा पाठ, चलेगा रामनवमी तक

मालदा। मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में आज से रामनवमी को लेकर रामकथा पाठ का शुरू हुआ। यह रामकथा रामनवमी के दिन यानी 9 दिनों तक चलेगा। बुधवार की सुबह कलस यात्रा के माध्यम से इस राम कथा का शुभारंभ. . .

मालदा। मालदा के बालूचर महावीर मंदिर में आज से रामनवमी को लेकर रामकथा पाठ का शुरू हुआ। यह रामकथा रामनवमी के दिन यानी 9 दिनों तक चलेगा। बुधवार की सुबह कलस यात्रा के माध्यम से इस राम कथा का शुभारंभ किया गया।
मालदा बालूचर महावीर मंदिर के अधिकारियों की पहल पर महिला भक्तों ने अपने सिर पर कलस लेकर इस शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा पूरे शहर की परिक्रमा कर मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
महावीर मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर अगले नौ दिनों तक रामकथा का पाठ किया जाएगा। जिसके लिए बनारस से नामचीन विद्वान आए हैं। इसके अलावा बजरंगबली पूजा जारी रहेगी। रामनवमी पर्व 30 मार्च गुरुवार को मनाया जाएगा।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान