Home » धर्म » मालदा के रायपाड़ा पश्चिम लेक गार्डन की दुर्गा पूजा में देखेगी ‘जंगल बुक’ की झलक

मालदा के रायपाड़ा पश्चिम लेक गार्डन की दुर्गा पूजा में देखेगी ‘जंगल बुक’ की झलक

मालदा।मालदा शहर के रायपाड़ा पश्चिम लेक गार्डन की दुर्गा पूजा में इस वर्ष ‘जंगल बुक’ की थीम पर आधारित है। जंगल बुक के विभिन्न विषयों को पूजा पंडाल में विभिन्न प्रकार के चित्रों के माध्यम से देखा जा सकता है।. . .

मालदा।मालदा शहर के रायपाड़ा पश्चिम लेक गार्डन की दुर्गा पूजा में इस वर्ष ‘जंगल बुक’ की थीम पर आधारित है। जंगल बुक के विभिन्न विषयों को पूजा पंडाल में विभिन्न प्रकार के चित्रों के माध्यम से देखा जा सकता है।
पूजा पंडाल की सजावट क्लब के सदस्यों और स्थानीय बच्चों व कलाकारों  द्वारा की जा रही है। पूजा पंडाल में शेरखान से लेकर बगीरा तक सब कुछ मौजूद होगा ।पूजा पंडाल चारो ओर जंगल से घिरा होगा । इसमें दर्शकों को जंगल बुक के विभिन्न दृश्य देखने को मिलेंगे। इस पूजा से बच्चे सबसे ज्यादा आकर्षित होंगे।
पूजा आयोजकों के अनुसार क्लब की  पूजा इस साल चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है। पूजा का बजट करीब डेढ़ लाख रुपए है। रायपाड़ा  पश्चिम  लेक गार्डन दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने एक सुंदर थीम अपनाकर दुर्गा पूजा के आकर्षण को बढ़ाने की पहल की है। उनका दावा है कि इस साल के पूजा मंडप में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह की थीम का चयन किया गया है.

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान