मालदा। ओल्ड मालदा प्रखंड के नारायणपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से चारों ओर कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद ओल्ड मालदा थाने की पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका।
सूत्रों के अनुसार नारायणपुर क्षेत्र की उस फैक्ट्री में हॉर्लिक्स सामग्री बनाई जाती है। एक बॉयलर में अचानक आग लगने से यह घटना घटित हुई। हालांकि, सुरजीत स्टार इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों पर कोई टिप्पणी नहीं की। बताते चले ड्यूटी पर मौजूद दमकलकर्मियों के मुताबिक आग फैक्ट्री का बॉयलर ज्यादा गर्म होने की वजह से आज लगी हो सकती है। हालांकि पुलिस ने बताया कि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Comments are closed.