Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मालदा में फिर बरामद हुए बम, इलाके में मचा कोहराम

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा में एक बार फिर से ताजा बम बरामद होने से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।  पुलिस ने रविवार की सुबह चंचल थाना के खरबा ग्राम पंचायत के रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के खाली पड़े खलिहान से ताजा बमों से भरा बैग बरामद किया। उसके बाद बम निरोधक दस्ते के कर्मियों को बुलाकर बरामद ताजा बमों को निष्क्रिय किया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दो अलग-अलग जगहों से बम बरामद किए गए थे। इस घटना से चंचल इलाके के आसपास स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रानीपुर क्षेत्र निवासी ममताज अली के खलिहान से आज सुबह बम से भरे दो बैग बरामद हुए।  उस समय बम निरोधक दस्ते के कर्मियों को नहीं बुलाया गया था। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मुमताज अली का दामाद महिदुर इस्लाम रानीपुर में अपने ससुर मुमताज अली के घर में रहता था। मुमताज के दामाद मोहिदुल इस्लाम पर इलाके में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुमताज के घर के पीछे खलिहान में दो बोरे में बम हैं| इसके बाद चंचल थाने की भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई।  मालदा बम स्क्वायड को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद चंचल महकमा के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.