मालदा। मालदा के मानिकचक से बम से भरे दो बैग बरामद किये जाने की घटना को लेकर पूरे इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मालदा के मानिकचक थाने के गोपालपुर ग्राम पंचायत के जेसरत टोला इलाके में झाड़ियों से बम से भरे दो बैग बरामद किए गए।
स्थानीय लोगों ने आज सुबह झाड़ियों में दो बैग पड़े देख इसकी सूचना मानिकचक थाने को दी गई। बम मिलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है।
गौरतलब है हाल ही में गोपालपुर के बालूपुर इलाके में हुए बम विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए थे। बम बरामदगी से इलाके के लोगों में दहशत हैं। इससे पहले भी मालदा में कई बार बम बरामद हो चुके है।
Post Views: 2