मालदा। मालदा में आज ऑटो और ट्रक टक्कर में 5 बच्चों समेत कुल 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मेडिकल सूत्रों के अनुसार घायलों में पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।
गौरतलब हैं कि यह दर्दनाक सड़क हादसा ओल्ड मालदा थाना के नारायणपुर मिशन रोड से सटे नेशनल रोड नंबर 34 पर घटित हुआ। स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार किशनगंज से परिवार के करीब 15 सदस्य आज सुबह मालदा के गाजोल के पांडुआ इलाके में आ रहे थे। मालदा टाउन स्टेशन से सभी पांडुआ के लिए ऑटो पर सवार हुए। लेकिन इसी बीच नारायणपुर मिशन रोड इलाके में एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो चालक समेत सभी घायल हो गए।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल ले गए। वहां से सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऑटो चालक गौतम दास समेत पांच लोगों की हालत गंभीर है। ऑटो का ड्राइवर 40 वर्षीय गौतम दास मालदा के झलझालिया इलाके का रहने वाला है।
Comments are closed.