मालदा। बकाया डीए की मांग में आंदोलन पूरे प्रदेश में जारी है। 10 मार्च को संग्रामी संयुक्त मंच की पहल पर राज्य में हड़ताल का आह्वान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के अधीन सभी कर्मचारियों को बकाया डीए प्रदान करने की मांग में संयुक्त मंच द्वारा जोरदार आन्दोलन चलाया जा रहा है। इसे लेकर 10 मार्च को पूरे राज्य के साथ मालदा के विभिन्न स्थानों पर आम हड़ताल का असर देखने को मिला। सरकारी कार्यालयों के साथ ही सरकारी स्कूलों में भी उपस्थिति नदारद थी। सरकारी कर्मचारियों को डीए बकाया की मांग को लेकर जगह जगह धरना-प्रदर्शन करते देखा गया।
Post Views: 1