मालदा। मालदा मेडिकल कॉलेज के स्नानागार इलाके में रोगी के परिजनों से चोरी की घटनाये दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। एक सप्ताह में तीन चोरी की घटनाये सामने आने से रोगियों के परिजनों में काफी असंतोष है। गुरुवार को फरक्का से आये एक रोगी के परिजन के रुपए और मोबाइल की चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार चोरी करने वाला ग्रुप रोगियों के परिजनों पर लगातार नजर रखता है और मौका देख कर हाथ साफ कर देता है। आज हुई चोरी की खबर पाकर मेडिकल कैंप में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। साथ ही अस्पताल की ओर से रोगियों के परिजनों को चोरी से सावधान रहने का एक पोस्टर भी लगा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह मनोवरा बीबी (50) नामक एक महिला का मोबाइल और रुपए चोरी हो जाने की घटना सामने आई। वह मुर्शिदाबाद के फरक्का की रहनेवाली हैं। वह अपनी बूढ़ी मां को मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर आयी हैं। सुबह स्नानागार में जाने के दौरान उन्होंने मालदा के मिल्की की रहनेवाली साबिला बीबी के पास अपना बैग रख दिया और जब लौटी तो देखा कि बैग गायब है। उसमें दो हजार रुपए और मोबाइल था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मालदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाक्टर पार्थ प्रतिम मुखर्जी ने बताया कि स्नानागार इलाके से चोरी की घटना की जानकारी मिली है। वहां सीसीटीवी लगाने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही पुलिस को भी नजर रखने का आवेदन किया है।
Comments are closed.