मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में फिर से लापरवाही, छठी मंजिल से गिरकर महिला मरीज की हुई मौत, सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल
मालदा। महिला मरीज ने मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की छठी मंजिल की छत से कूदकर जान दे दी। गुरुवार को 26 वर्षीय मरीज के छठी मंजिल से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर मालदा मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई महिला की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज से सटे इलाके में कोहराम मच गया। हालांकी मौके पर ही महिला की मौत हो गयी थी, लेकिन इसके बावजूद महिला को मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया, जहां मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल कॉलेज सूत्रों के अनुसार मृत महिला मरीज का नाम सबेरा खातून (26) है। उसका घर रतुआ थाने के मगुरा इलाके में है। महिला आंशिक रूप से मानसिक तौर पर विक्षिप्त थी। वह अपने एक रिश्तेदार के साथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से चेकअप करवाने आयी थी । इसी बीच यह हादसा हो गया है।
मृतक के भाईयों में से एक मुर्शेद रहमान ने कहा, मैं अपनी बहन के साथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को दिखाने आया था। बहन आंशिक रूप से मानसिक रूप से अस्थिर थी। मैंने उसे बिठाया और छह मंजिला इमारत में कूपन के जरिए डॉक्टर का नाम दर्ज कराने गया। इसी बीच बहन अचानक मेडिकल कॉलेज के बाहर छह मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई। वहीं से वह गिर गयी। मुर्शेद रहमान ने कहा कि उनकी बहन खुद छत से नहीं कूदी होगी, क्योंकि उसे उल्टी आ रही थी, इसिलए उल्टी करने गयी हुई, वह भ्रमित होने या चक्कर आने से गिर गयी होगी । मृतक मरीज के परिजनों का आरोप है कि अगर मेडिकल कॉलेज के ऊपरी मंजिल की छत के दरवाजे पर ताला लगा होता तो यह हादसा नहीं होता। मेडिकल कॉलेज में भी सुरक्षा गार्ड नहीं थे, ताकि वह उसकी बहन को ऊपर जाने से रोक सके।
मेडिकल कॉलेज के बाहर सामने खड़ी कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अचानक युवती को बाहर की छठी मंजिल पर रेलिंग पर चलते हुए देखा। हम नीचे से चिल्लाते रहे। हमलोगो ने मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्डों को भी बुलाने की कोशिश की। लेकिन दुखत बात यह रही कि मदद करने के बजाय कुछ लोग अपने मोबाइल फोन पर तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे। हमारी आंखों के सामने गिरकर महिला मरीज की मौत हो गई।
इस बीच मेडिकल कॉलेज में दिनदहाड़े हुए इस तरह के हादसे के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी कोहराम मचा हुआ है। कथित तौर पर इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों को होश नहीं आया।
मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पुरंजॉय साहा ने कहा, मामले की जांच की जायेगी। घटना कैसे हुई मैं स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता। मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे हैं। बेशक मामले की जांच कराई जाएगी। कहीं भी कोई लापरवाही मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.