Home » पश्चिम बंगाल » मालदा यूनिवर्सल पूजा समिति ने खूंटी पूजा के माध्यम से शुरू की दुर्गा पूजा की तैयारी

मालदा यूनिवर्सल पूजा समिति ने खूंटी पूजा के माध्यम से शुरू की दुर्गा पूजा की तैयारी

मालदा,। मालदा शहर की पूर्व देशबंधु पाड़ा यूनिवर्सल पूजा समिति ने खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को पूजा मंडप के सामने संबंधित क्लब के सदस्यों ने धूमधाम से खुटी पूजा का. . .

मालदा,। मालदा शहर की पूर्व देशबंधु पाड़ा यूनिवर्सल पूजा समिति ने खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को पूजा मंडप के सामने संबंधित क्लब के सदस्यों ने धूमधाम से खुटी पूजा का आयोजन किया और ढोल बजाकर तथा पुजारी के मंत्रोच्चार के साथ खुटी पूजा शुरू हुई.
मालदा शहर की बड़े बजट वाली पूजाओं में से एक है पूर्व देशबंधु पाड़ा यूनिवर्सल पूजा समिति। पूजा के आयोजकों के मुताबिक, इस बार भी उनकी पूजा में रोशनी और देवी की मूर्ति में आकर्षण होगा।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन