Home » पश्चिम बंगाल » मालवाहक गाड़ी में अचानक लगी आग, बाल बाल बचा चालक

मालवाहक गाड़ी में अचानक लगी आग, बाल बाल बचा चालक

जलपाईगुड़ी। चालसा व्यू पॉइंट पर भीषण आग लगने से एक बड़ा मालवाहक वाहन जलकर खाक हो गया। घटना आज सुबह साढ़े छह बजे चालसा के पर्यटन केंद्रों में से एक व्यू प्वाइंट पर हुई। पता चला है कि वाहन चलसा. . .

जलपाईगुड़ी। चालसा व्यू पॉइंट पर भीषण आग लगने से एक बड़ा मालवाहक वाहन जलकर खाक हो गया। घटना आज सुबह साढ़े छह बजे चालसा के पर्यटन केंद्रों में से एक व्यू प्वाइंट पर हुई।
पता चला है कि वाहन चलसा से मेटेली सीमेंट ले जा रहा था तभी हॉट व्यू प्वाइंट के सामने इंजन में आग लग गई। चालक ने किसी तरह गाड़ी से नीचे उतर कर अपने जान बचाई। मेटेली थाने की पुलिस और मालबाजार दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
चालक ने बताया कि चालसा से मेटेली जाते समय गाड़ी में अचानक आग लग गई। लेकिन किस कारण आग लगी इसका कोई अनुमान नहीं है। उसने बताया कि वह किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी। इधर अग्निकांड को लेकर इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम