मालदा। ऑल बांग्ला मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की मालदा जिला कमेटी ने वेतन वृद्धि, कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने समेत कुल 13 मांगों को लेकर जिला प्रशासनिक भवन में ज्ञापन दिया। संगठन की सदस्य सोमवार दोपहर करीब एक बजे मालदा शहर स्थित जिला प्रशासनिक भवन परिसर में पहुंचे।
इससे पहले मिड डे मिल के कर्मचारियों ने रसोइये के यूनिफार्म में एक रैली निकाली। रैली में काफी संख्या में संगठन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। ये सभी अपनी मांगों को लेकर लिखी तख्तियां लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए ये सभी जिला प्रशासन भवन परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को संभालने के लिए इंग्लिश बाजार पुलिस के जवानों को यहाँ तैनात किया गया था।
ऑल बांग्ला मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन की राज्य महासचिव सुनंदा अंडाई ने कहा कि उनके ज्ञापन में कुल चौदह सूत्रीय मांगें शामिल हैं। जिसमें मिड डे मिल वर्कर्स के वेतन में वृद्धि, बकाया भुगतान की मांग, निजीकरण और छंटनी की खिलाफत शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा यदि आने वाले दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगी ।