Home » धर्म » मिलनपारा गांव के निवासियों ने विधायक के साथ मनाया बासंती पूजा

मिलनपारा गांव के निवासियों ने विधायक के साथ मनाया बासंती पूजा

उत्तर दिनाजपुर। बासंती पूजा के अंतिम दिन दशमी को मिलनपारा गांव के निवासियों ने विधायक के साथ बासंती पर्व मनाया। करनदीघी प्रखंड अंतर्गत रसखोया-2 ग्राम पंचायत के मिलन पारा गांव में बासंती पूजा के अंतिम दिन सोमवार की रात को. . .

उत्तर दिनाजपुर। बासंती पूजा के अंतिम दिन दशमी को मिलनपारा गांव के निवासियों ने विधायक के साथ बासंती पर्व मनाया। करनदीघी प्रखंड अंतर्गत रसखोया-2 ग्राम पंचायत के मिलन पारा गांव में बासंती पूजा के अंतिम दिन सोमवार की रात को करनदीघी विधायक गौतम पाल व कार्यकर्ता सहित समर्थकों ने बासंती पूजा मनाई।
पूजा समिति के सदस्य कृष्ण दास और गोविंदा दत्त ने कहा, ”हम यह पूजा करीब 30 साल से करते आ रहे हैं। इस बार भी हम यह बासंती पूजा कर रहे हैं। हालांकि, हमारी इस बासंती पूजा ने पूरे क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त की है। हम क्षेत्र के लोग आज विधायक गौतम पाल की उपस्थिति से बहुत खुश हैं। साथ ही साथ मैं और समिति के सभी सदस्य आज हमारे कार्यक्रम में आने के लिए गौतम पाल को धन्यवाद देना चाहते हैं।”

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान