Home » पश्चिम बंगाल » मिलाद-उन-नबी के अवसर पर विश्व पैगंबर के शांति संदेश देते हुए मालदा में विशाल जुलूस आयोजित

मिलाद-उन-नबी के अवसर पर विश्व पैगंबर के शांति संदेश देते हुए मालदा में विशाल जुलूस आयोजित

मालदा। आज पैगंबर हजरत मुहम्मद की जयंती या मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मालदा जिले में रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया। विश्व पैगंबर के शांति संदेश को फैलाने के लिए इस दिन पूरे विश्व के साथ-साथ मालदा जिले में शोभा. . .

मालदा। आज पैगंबर हजरत मुहम्मद की जयंती या  मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मालदा जिले में रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया। विश्व पैगंबर के शांति संदेश को फैलाने के लिए इस दिन पूरे विश्व के साथ-साथ मालदा जिले में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। विभिन्न इलाकों से निकले छोटे-छोटे जुलूसों को मिलाकर शहर में एक बड़ा जुलूस निकाला गया.
जुलूस में दक्षिण मालदा के सांसद अबू हासेम खान चौधरी, इंग्लिशबाजार नगर पालिका पार्षद शुबमय बसु सहित विभिन्न अल्पसंख्यक समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। मालदा शहर के विभिन्न मस्जिदों से मुस्लिम समुदाय का जुलूस निकला. जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.

Web Stories
 
पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज