Home » पश्चिम बंगाल » मिलाद-उन-नबी के अवसर पर विश्व पैगंबर के शांति संदेश देते हुए मालदा में विशाल जुलूस आयोजित

मिलाद-उन-नबी के अवसर पर विश्व पैगंबर के शांति संदेश देते हुए मालदा में विशाल जुलूस आयोजित

मालदा। आज पैगंबर हजरत मुहम्मद की जयंती या मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मालदा जिले में रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया। विश्व पैगंबर के शांति संदेश को फैलाने के लिए इस दिन पूरे विश्व के साथ-साथ मालदा जिले में शोभा. . .

मालदा। आज पैगंबर हजरत मुहम्मद की जयंती या  मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मालदा जिले में रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया। विश्व पैगंबर के शांति संदेश को फैलाने के लिए इस दिन पूरे विश्व के साथ-साथ मालदा जिले में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। विभिन्न इलाकों से निकले छोटे-छोटे जुलूसों को मिलाकर शहर में एक बड़ा जुलूस निकाला गया.
जुलूस में दक्षिण मालदा के सांसद अबू हासेम खान चौधरी, इंग्लिशबाजार नगर पालिका पार्षद शुबमय बसु सहित विभिन्न अल्पसंख्यक समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। मालदा शहर के विभिन्न मस्जिदों से मुस्लिम समुदाय का जुलूस निकला. जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम