एंटरटेनमेंट डेस्क । देश के सबसे रईस दंपत्ति में शुमार मुकेश अंबानी-नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी और ग्रेंड चिल्ड्रन्स को रिसीव करने पहुंचे, ईशा अपने ट्विन्स कृष्णा और आदिया के साथ इंडिया लौट आईं हैं। अंबानी फैमिली पहली बार पब्लिक प्लेस पर अपने नाती-नातिन के साथ दिखाई दिए। इस मौके पर बच्चों के मामा आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ परिवार के दूसरे मेंबर भी यहां पहुंचे थे। वहीं अपने नाती- नातिन के लिए अंबानी फैमिली ने ग्रेंड वेलकम का भी आयोजन किया था। देशभर के बड़े मंदिरों के प्रख्यात पुजारियों को यहां बुलाया गया है,जो यहा बच्चों के लिए पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं मीडिया की खबरों के मुताबिक अंबानी परिवार इस मौके पर 300 किलो स्वर्ण दान भी करेगा।
बता दें कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी ने बीते महीने की 19 तारीख को अमेरिका के सीडर सेनई, लॉस एंजिल्स में बेटे और बेटी के रूप में ट्विन्स को जन्म दिया था। इसके एक महीने बाद ईशा अंबानी भारत लौट आईं हैं। ईशा अंबानी की शादी हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पीरामल के ऑनर अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है। ईशा की शादी देश की सबसे महंगी शादियों में शुमार की जाती है।
Comments are closed.