अलीगढ़। आमतौर पर पति द्वारा शराब पीकर पत्नी से मारपीट, लड़ाई-झगड़े की खबर आती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अजीबोगरीब मामले सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी नई नवेली दुल्हन पर शराब पीकर दांतों से काटकर घायल करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, पति ने कहा कि उसकी नई दुल्हन भांग भी खाती है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर अपनी बीवी से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
नई दुल्हन करती है शराब और भांग का नशा, फिर…
मामला टप्पल थानाक्षेत्र के गांव खंडेया का है। यहां रहने वाले एक युवक की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। इसके बाद से ही वह परेशान और खौफजदा है। युवक ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी पत्नी शराब पीने के साथ-साथ भांग भी खाती है। इसके बाद रोज घर में लड़ाई-झगड़ा करती है। युवक ने शिकायत में बताया कि पत्नी ने उसे रात 12 बजे गहरी नींद से जगाकर झगड़ा किया। इसके बाद खुद ही अपनी चूड़ियां तोड़ दीं और अपना सिर दीवार पर पटक दिया।
दांतों से छाती पर काटकर किया लहूलुहान
युवक ने बताया कि पत्नी ने हाथापाई करते हुए उसे हाथ और छाती में दांतों से काट लिया, जिससे वह घायल हो गया। यही नहीं, उसने ससुर के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। युवक ने परेशान होकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस से युवक ने कहा, ”साहब मुझे मेरी नवविवाहिता पत्नी से छुटकारा दिलवा दो, मैं बहुत परेशान हो चुका हूं।”
गांव के लोग बोले- अभी तो शादी हुई थी, अब ये नौबत आ गई
इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। सीओ आरके सिसोदिया ने कहा कि इस मामले में युवक की तहरीर के आधार पर थाना टप्पल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले ही दोनों की शादी हुई है, लेकिन अब ये नौबत आ गई कि पुलिस बुलानी पड़ रही है। युवक अपनी नई दुल्हन से ही छुटकारा पाना चाहता है।
Comments are closed.