नई दिल्ली। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेता कोनराड के. संगमा दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने। कोनराड के. संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को कोनराड के. संगमा और एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और भाजपा के एलेक्जेंडर लालू हेक सहित 12 विधायकों को मंत्रिपरिषद के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई।
पीएम मोदी सुबह विमान से गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य तथा अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से वह एक हेलीकॉप्टर से शिलॉन्ग रवाना हो गए। शिलॉन्ग स्थित राजभवन में यह शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
मेघालय में, भाजपा के दो विधायकों सहित 45 विधायकों के समर्थन वाले एनपीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एनपीपी के प्रमुख कॉनराड के संगमा की पार्टी ने 27 फरवरी को हुए चुनावों में 26 सीटें जीती थीं। भाजपा और उसके सहयोगियों ने त्रिपुरा और नागालैंड में सत्ता बरकरार रखी है, जबकि मेघालय में, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, भगवा पार्टी ने बाद में कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाले क्षेत्रीय संगठन को समर्थन दिया।
मेघालय के नए मंत्रिमंडल में एनपीपी के आठ मंत्री होंगे। वहीं सहयोगी दल यूडीपी के दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। भाजपा और एचएसपीडीपी को एक-एक मंत्री पद मिलेगा।