मेडिकल कॉलेजके चिकित्सकों ने किया कमाल, जटिल सर्जरी के जरिए श्वासनली से निकले बादाम का टुकड़ा, मासूम की बची जान
सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के चिकित्सकों ने एक जटिल सर्जरी के जरिए श्वासनली से बादाम के टुकड़े बाहर निकालकर एक मासूम बच्चे की जान बचाई है। उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया निवासी बिनय चंद्र दास नामक दो साल सात माह के मासूम बच्चे को कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शुरू में उसका इलाज उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया अस्पताल में और बाद में इस्लामपुर महकमा अस्पताल में हुआ, लेकिन वहां के चिकित्सकों को इसे लेकर निमोनिया का संदेह था और उसी के आधार पर बच्चे का इलाज चल रहा था।
इस बीच गुरुवार को बच्चे को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। उन्नत तकनीक के माध्यम से चिकित्स्कों ने उसकी श्वासनली के अंदर एक कैमरा डाला। कैमरे में श्वासनली के अंदर एक वस्तु देखी। शुक्रवार को कान, नाक और गले के विभाग से पांच सदस्यीय चिकित्स्कों की टीम ने करीब दो घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्चे की श्वासनली से बादाम का टुकड़ा निकाला। फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है।
Comments are closed.