Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मेयर गौतम देव के आश्वासन के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, अधिकारपल्ली में रुका बेदखल करने का काम

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी संलग्न डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा इलाके के साहुडांगी अधिकारपल्ली इलाके के निवासियों को बेदखल कर वहां एक प्राइवेट कंपनी कारखाना बनाने की कोशिश कर रही है। इसकी शिकायत मिलने पर गुरुवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव इलाके का मुआयने करने पहुंचे। उन्होंने इलाका वासियों को आश्वासन दिया कि उनके जीवित रहते कोई भी गैरकानूनी कारखाना वहां नहीं बन सकता है। उनके आश्वासन से इलाकावासियों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल साहुडांगी के अधिकारपल्ली इलाके में एक प्राइवेट कंपनी अपनी करखाना बनवा रही है, जिसके कारण इलाकावासियों को वहां से बेदखल किया जा रहा है। आरोप है कि वहां से बह रही साहू नदी का भी रुख मोड़ा जा रहा है, जो गैरकानूनी है।
मेयर गौतम देव को सामने जाकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी। इधर हाल ही में भाजपा के समर्थन से स्थानीय लोगों ने इसी मुद्दे को लेकर पथावरोध भी किया था। शिकायत मिलाने के बाद मेयर इलाके के मुआयने पर पहुंचे थी।
मेयर ने कहा कि इलाके में कुल 46 परिवार थे। इनमें से अधिकतर को डरा धमकाकर या फिर प्रलोभन देकर वहां से हटा दिया गया है। फिलहाल वहां 8 परिवार रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी तरीके से नदी का रुख भी मोड़ा जा रहा है। इस अवैध काम को हरगिज बरदास्त नहीं किया जायेगा। इस संबंध में कंपनी जब तक कानूनी दस्तावेज नहीं सौंपती, तब तक काम बंद रखा जायेगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.