सिलीगुड़ी। एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और सिलीगुड़ी की बेटी ऋचा घोष का आज जन्मदिन है। संयोग से वह इस समय सिलीगुड़ी अपने घर आई हुई है। अतः आज ऋचा घोष के जन्मदिन का जश्न उनके साथ मनाने का सिलीगुड़ी वासियों को सुनहरा अवसर मिल गया। इस मौके पर सिलीगुड़ी नगरनिगम के मेयर गौतम देव और अन्य नेताओं ने उनके घर पर जकर ऋचा घोष को जन्मदिन की बधाई दी।
क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम ऐसे प्लेयर देखने को मिलते हैं जो 15 से 16 साल की टीनएज में ही इंटरनेशनल पदार्पण करते हो खासकर पर भारत जैसे देशों में, ऋचा घोष भारत के उन चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है।
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग की बदौलत ऋचा मैं बहुत जल्दी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है यह ऋचा के शानदार प्रदर्शन का ही बोलबाला है जिसकी वजह से आज क्रिकेट के लीजेंड और लाखों करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल महेंद्र सिंह धोनी से उनकी तुलना होने लगी है।
Comments are closed.