डेस्क। वेस्टइंडीज के टेस्ट और वनडे दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस दौरान टेस्ट टीम में आईपीएल के सितारे यशस्वी जायसवाल का टीम में सिलेक्शन हुआ। इस खबर को सुनकर यशस्वी के पिता काफी भावुक हो गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का नाम चुना गया। ये पहली बार है जब जायसवाल मेन टीम में आए हैं। इससे पहले वह बैकअप ओपनर के तौर पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया में शामिल किए गए थे। लेकिन इस बार उन्हें मुख्य टीम में जगह मिली है और अगर वह वेस्टइंडीज में अपना टेस्ट डेब्यू कर लें तो हैरानी नहीं होगी।
अपने सिलेक्शन से यशस्वी तो खुश हैं ही लेकिन उनसे ज्यादा उनके पिता खुश हुए। यशस्वी अपने रोज के कामों में लगे थे तब उन्हें टीम में शामिल किए जाने की खबरें मिलीं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज खुश था लेकिन उनके पिता की आंखों में आंसू आ गए थे। ये आंसू हालांकि खुशी के थे। टीम में चुने जाने के बाद यशस्वी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि उनके पिता इस खबर को सुनकर रोने लगे थे। उन्होंने कहा कि टीम के ऐलान के बाद वह अपनी मां से नहीं मिले हैं और कुछ ही समय में उनसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सुबह अभ्यास के बाद वह अपने काम में लगे थे तब उन्हें ये खबर मिली।
अब यशस्वी जाएंगे बेंगलुरू
यशस्वी अब बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे और कुछ दिन वहां अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं लेकिन साथ ही उनका ध्यान इस बात पर है कि वह वहां जाएं और खुलकर खेल सकें। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाल मचाने वाले यशस्वी ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के समय उन्होंने काफी सीनियर खिलाड़ियों से बात की थी और उनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा।
चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिला मौका
भारतीय टेस्ट टीम की ‘द वॉल’ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया। अब सवाल ये है कि पुजारा की जगह नंबर-3 पर कौन खेलेगा। इसमें दो नाम रेस में हैं। ये नाम है यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड़। यशस्वी यूं तो ओपनर हैं लेकिन वह नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यशस्वी ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ नंबर-3 पर खेलते हुए पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जमाया था। साथ ही वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इस समय टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है इसलिए यशस्वी का पलड़ा भारी लग रहा है।
Comments are closed.