सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के महानंदा ब्रिज के पास हाल ही में घोषित मोहन बागान एवेन्यू के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर सड़क के दोनों ओर गार्डन बनाने का काम जोडों पर है। सोमवार को मेयर गौतम देव व डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित नगरनिगम के अधिकारियों ने मोहन बागान एवेन्यू के सड़क सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे। मेयर ने काम की गति के संबंध में संबंधित ठेकेदार से पूछताछ की। उन्हें जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।