कासगंज। यूपी के कासगंज स्थित ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पहले किशोरी घर के पास रहने वाले प्रेमी के साथ चली गई थी। शनिवार की शाम किशोरी के परिजन दोनों को आगरा से ढूंढ कर वापस ले आए। इसके बाद दोनों को गांव में 100 मीटर के फासले पर बने अलग-अलग घरों में बंद करके उनकी पिटाई की। आरोप है कि किशोरी के परिजन ने रात में किशोरी की हत्या करके उसके शव को जला दिया।
चिता बुझाकर अवशेष निकाला गया
प्रेमी के भाई ने रविवार की सुबह घटना की सूचना यूपी 112 को दी तो ढोलना थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पानी डालकर चिता की आग को बुझाया, फिर बचे हुए अवशेषों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लड़की के घरवाले गायब
ऑनर किलिंग की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और सीओ सदर आंचल चौहान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गांव के प्रधान प्रतिनिधि, किशोरी के प्रेमी और उसके भाई से पूछताछ की। किशोरी के घर पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटना के बाद से किशोरी के परिजन गायब है। घर पर ताला लगा था। इसे खुलवाकर जांच की जा रही है।
हत्या कर जला दिया युवती का शव
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि किशोरी की हत्या करके परिजन ने शव को जला दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता को बुझाकर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। तीन टीमें गठित की गई है। परिजन की तलाश की जा रही है।