जलपाईगुड़ी। नागरा काटा प्रखंड के सुलकापारा ग्राम पंचायत के जयंती पल्ली निवासी सुब्रत सरकार ने अद्भुत साहस का परिचय दिया है । उन्होंने ने तेंदुए से लड़कर बचाई अपनी जान बचाई है।
बताते चले रविवार की शाम को वह तेंदुए से भीड़ गए और उसको मात देकर अपनी जान बचाई। फिलहाल उका इलाज सुलकापारा ग्रामीण अस्पताल मेंचल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खास बस्ती की काबुल जमीन पर एक छोटा सा चाय बागान है। रविवार की सुबह मजदूरों ने वहां एक तेंदुआ देखा। उसके बाद उन्होंने चाय बगान में काम बंद करवा कर खुनिया रेंज के वन कर्मियों को सूचना दी। चाय बागान के प्रबंधक सुब्रत वन कर्मियों के आने से पहले तक चाय बगान का निरीक्षण करते रहे। लेकिन इस बीच दोपहर करीब तीन बजे अचानक तेंदुआ पीछे से चाय बागान के प्रबंधक सुब्रत के ऊपर कूद पड़ा। तेंदुए ने सुब्रत को मारने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तेंदुए से लड़ते रहे। उनके साहस और जज्बे को देखा अंत में तेंदुआ घबरा कर भाग गया। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने सुब्रत को बचाया और सुलकापारा अस्पताल में भर्ती कराया। फ़िलहाल वह खतरे से बाहर है।
Comments are closed.