Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

यहां पैसा कमाना बेहद आसान ! और काम भी कुछ नहीं है, बस अजनबी लोगों को 24X7 दिखानी होगी अपनी जिंदगी

- Sponsored -

- Sponsored -


रोम। जरा सोचिए कैसा हो आपको न ऑफिस जाना है और न काम करना है, घर में बैठिए, घूमिए, बात कीजिए दोस्तों संग गप्पे मारिए लेकिन आपको पैसा मिलता रहे। बस आप जो भी कर रहे हों उसे लाइव स्ट्रीम करना हो। नहीं समझ आया, अरे बिग बॉस और लॉक अप जैसे शो तो आपने देखें ही होंगे। इन्हें देखकर आपके मन में भी एक बार को ख्याल आ ही जाता होगा कि काश अपनी भी लाइफ ऐसे रियलिटी शो की तरह हो जाती और बदले में पैसे मिलते तो कितना मजा आता। ये सुनने में भले ही ख्याली पुलाव लगता हो लेकिन अब ये हकीकत है। एक अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म ने ऐसी सुविधा शुरू की है जहां पर अपनी जिंदगी को 24X7 लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और इससे पैसा भी कमा सकते हैं।
वेबकैम से आपकी निजी जिंदगी होगी लाइव
ओडिटी सेंट्रल वेबसाइट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यह प्लेटफॉर्म इटैलियन प्लेटफॉर्म स्पाइडलाइफ ये सुविधा दे रहा है। यह प्लेटफॉर्म आपके घर पर वेबकैम की मदद से हफ्ते के सातों दिन आपकी निजी जिंदगी अजनबी लोगों के सामने लाइवस्ट्रीम करता है। यानि कि इस प्लेटफॉर्म की मदद से आपकी आपकी जिंदगी भी बिग बॉस वाली हो सकती है।
चैट रूम पर मिल सकते हैं दर्शकों से
यही नहीं स्पाइडलाइफ स्ट्रीमर्स को चैट रूम भी उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से आप अपने दर्शकों के साथ संपर्क में रह सकते हैं और अपने चैनल की लोकप्रियता भी जान सकते हैं। और यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि यह प्लेटफॉर्म इसका हिस्सा बनने पर स्ट्रीमर्स को पैसे भी देता है।
हर महीने एक करोड़ यूजर
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हर महीने इस प्लेटफॉर्म के दर्शकों की संख्या 1 करोड़ है। मारियो सैको स्पाइडलाइफ के कास्टिंग डायरेक्टर हैं। ओडिटी सेंट्रल को उन्होंने बताया है कि प्लेटफॉर्म ने दुनिया भर के लोगों को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि स्पाइडलाइफ अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म है जो नग्नता और सेक्स को न दिखाने जैसे साधारण प्रतिबंधों के साथ दुनिया भर में निजी जिंदगी की घटनाओं को दिखाकर नए रिवाजों और संस्कृतियों को समझने का मौका उपलब्ध कराता है।
तरह-तरह के लोग
तरह-तरह के लोग वैसे इस मंच पर कुछ ऐसे मेंबर भी हैं जो बार या क्लब के मालिक है। जाहिर है ऐसे लोगों के लिए अपनी कंपनी या उत्पाद का मुफ्त प्रचार करने का ये बढ़िया जरिया है। हालांकि इसके अधिकांश दर्शक सामान्य लोग हैं जो अपनी बोरिंग जिंदगी में कुछ तड़का देने के लिए या फिर पैसे कमाने के इरादे से लाइव स्ट्रीम का आइडिया अपनाते हैं। स्पाइडलाइफ के अधिकांश सदस्य इटली से हैं। चूंकि यह प्लेटफॉर्म इटली का है इसलिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन इसमें इटली से बाहर के लोग भी काफी मात्रा में जुड़ रहे हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.