यात्रियों की सुरक्षा होगी अधिक सुनिश्चित, सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस में अत्याधुनिक एलएचबी रैक का शुभारंभ
अलीपुरद्वार। उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे ने अलीपुरद्वार जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस में अत्याधुनिक एलएचबी रैक का शुभारंभ किया। पिछले लंबे समय से लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें आईसीएफ रैक पर चलती थी। परिणामस्वरूप यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने की मांग की जा रही थी।
गुरुवार की सुबह नए रैक के शुभारंभ के मौके पर स्थानीय भाजपा सांसद और केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला, विधायक और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की प्रत्येक ट्रेन में रेल एश्योरेंस एलएचबी रैक जल्द ही जोड़े जाएंगे। इससे यात्रियों की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित हो जाएगी।
Comments are closed.