मालदा। मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के चरियनंतपुर कमरपारा गांव में श्रावण मास के पहले सोमवार को एक युवक ने अपने खर्च पर महादेव और हनुमान मंदिर बनवाकर ग्रामीणों को दान कर दिया। सोमवार को उस गांव के विशाल शिव और बजरंगबली मंदिर का शुभ उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन उस गांव के बच्चों ने किया।
मंदिर का निर्माण गांव के लड़के साहिब पांडे ने करवाया है। वह कई महीनों से ग्रामीणों के लिए एक मंदिर बनाना चाहता था और आखिरकार उसकी यह तमन्ना पूरी हो गयी है। आज मंगलवार से बजरंग बली मंदिर और महादेव मंदिर में विधवत पूजा किया गया|
Post Views: 1