Home » खेल » युवराज सिंह के ‘लाडले’ अभिषेक शर्मा ने मचाई तबाही, इस टीम का धागा खोल ठोका हाहाकारी शतक

युवराज सिंह के ‘लाडले’ अभिषेक शर्मा ने मचाई तबाही, इस टीम का धागा खोल ठोका हाहाकारी शतक

उम्र 22 साल लेकिन टैलेंट कूट-कूट कर भरा. तभी तो ये खिलाड़ी युवराज सिंह का लाडला है. उनका चहेता है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी इस पर करोड़ों रुपये बरसाए गए थे। इसे खरीदने वालों की होड़ मची. . .

उम्र 22 साल लेकिन टैलेंट कूट-कूट कर भरा. तभी तो ये खिलाड़ी युवराज सिंह का लाडला है. उनका चहेता है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी इस पर करोड़ों रुपये बरसाए गए थे। इसे खरीदने वालों की होड़ मची थी. हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की। पंजाब का बाएं हाथ का ये बल्लेबाज युवराज सिंह को अपना आदर्श मानता है। बैटिंग में टिप्स लेने से लेकर मैदान पर कमाल करने तक, इसके हर फन में युवी की झलक है। और, कुछ उसी झलक के साथ अब इसने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सैंकड़ा जड़ दिया है।
अभिषेक शर्मा ने कर्नाटक के खिलाफ मैच में पंजाब के लिए ओपन करते हुए शतकीय पारी खेली। उनकी पारी में हालांकि छक्के तो उतने नजर नहीं आए, जिसके लिए युवराज सिंह जाने जाते हैं। पर चौके जमकर बरसे हैं. कर्नाटक के गेंदबाजों के खिलाफ जमाया उनका ये शतक बताने को काफी है कि उनमें कितनी काबिलियत ह।
अभिषेक ने ठोका तीसरा लिस्ट ए शतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कर्नाटक के गेंदबाजों की ईंट से ईंट बजा दी। फिल्मी भाषा में कहें तो उनका धागा खोल दिया। उन्होंने हर गेंदबाज को बड़ी खूबसूरती से खेला और फिर अपने शतक की फाइनल स्क्रिप्ट लिखी। ये लिस्ट ए क्रिकेट में जमाया अभिषेक शर्मा का तीसरा शतक है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन