Home » पश्चिम बंगाल » यूक्रेन से अपने घर अलीपुरद्वार लौटी मेडिकल छात्रा तनिष्ठा रॉय

यूक्रेन से अपने घर अलीपुरद्वार लौटी मेडिकल छात्रा तनिष्ठा रॉय

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के शोभागंज इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय तनिष्ठा रॉय शुक्रवार की रात यूक्रेन से अलीपुरद्वार अपने घर लौटी आयी। वह युद्धग्रस्त यूक्रेन से ट्रेन से पोलिश सीमा पर पहुंचकर फिर भारत सरकार की पहल पर पोलैंड में. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के शोभागंज इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय तनिष्ठा रॉय शुक्रवार की रात यूक्रेन से अलीपुरद्वार अपने घर लौटी आयी। वह युद्धग्रस्त यूक्रेन से ट्रेन से पोलिश सीमा पर पहुंचकर फिर भारत सरकार की पहल पर पोलैंड में प्रवेश की और एक होटल में रात भर रुककर फिर शुक्रवार को वह सकुशल घर अलीपुरद्वार लौटी।
यूक्रेन में युद्ध की खबर से रॉय परिवार अपनी बेटी की हालत को लेकर चिंतित थे। शुक्रवार रात को अपनी बेटी को सकुशल पाकर माता-पिता को राहत मिली। हालांकि, तनिष्ठा के माता-पिता अभी भी अपनी बेटी की मेडिकल शिक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि “जब युद्ध बंद हो जायेगा तो हम उसे फिर से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन भेज देंगे।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान