सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी सेंट्रल कॉलोनी की दुर्गा पूजा इस वर्ष 60वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। दुर्गा पूजा की थीम ‘ इस साल सृष्टि अंतरे सबारे कोरी आह्वान’ है। पूजा का बजट 30 लाख रुपये है। पूजा की शुरुआत से ही यहाँ लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूजा आयोजकों ने कहा इस बार भी पूजा पंडाल में लोगों की काफी भड़ी देखी जा रही है।काफी आकर्षक ढगं से पूजा पंडाल बनाया गया है।
Comments are closed.