Home » उत्तर प्रदेश » यूपी के आईएएस अधिकारी का एक विवादित वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी एसआईटी की टीम

यूपी के आईएएस अधिकारी का एक विवादित वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी एसआईटी की टीम

यूपी के IAS अधिकारी इफ़्तिख़ारुद्दीन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईएएस अधिकारी कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं और ‘इस्लाम धर्म में होने के फ़ायदे’ बता रहे हैं। आईएएस अधिकारी इफ़्तिख़ारुद्दीन का यह. . .

यूपी के IAS अधिकारी इफ़्तिख़ारुद्दीन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईएएस अधिकारी कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं और ‘इस्लाम धर्म में होने के फ़ायदे’ बता रहे हैं।

आईएएस अधिकारी इफ़्तिख़ारुद्दीन का यह वीडियो कानपुर में तैनाती के दौरान का है। आईएएस अधिकारी 1985 बैच के है। फिलाल वह अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं और लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के चेयरमैन हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही आईएएस अधिकारी के ऊपर विवाद शुरू हो गया है। यूपी के कई हिंदी संगठनों ने इस वीडियो पर आपत्ति भी जताई है। हालाकि अभी तक इफ़्तिख़ारुद्दीन का पक्ष सामने नहीं आया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने इस पूरे मामले के बारे में कहा है की कानपुर के आईएएस श्री इफ़्तिख़ारुद्दीन के मामले में शासन द्वारा एसआईटी से जांच के आदेश दिए गए हैं. एसआईटी के अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा होंगे एवं सदस्य एडीजी ज़ोन भानु भास्कर होंगे. एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को प्रेषित करेगा.”