Home » खेल » ये दिग्गज क्रिकेटर 18 साल छोटी लड़की से करने जा रहा है शादी , अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुका है 11 हजार से ज्यादा रन

ये दिग्गज क्रिकेटर 18 साल छोटी लड़की से करने जा रहा है शादी , अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुका है 11 हजार से ज्यादा रन

डेस्क। कहते हैं इश्‍क और जंग में सब जायज है, प्‍यार में उम्र का बंधन भी कोई मायने नहीं रखता है। ये कहावत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस पर एकदम सटीक बैठती है। पहली पत्नी के कैंसर से निधन. . .

डेस्क। कहते हैं इश्‍क और जंग में सब जायज है, प्‍यार में उम्र का बंधन भी कोई मायने नहीं रखता है। ये कहावत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस पर एकदम सटीक बैठती है। पहली पत्नी के कैंसर से निधन के बाद उनकी 18 साल छोटी एंटोनिया लिनियस-पीट से नजदीकियां बढ़ीं। मुलाकातों का दौर बढ़ा तो दोनों को एक-दूसरे से प्‍यार हो गया। इसके बाद दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। अब स्‍ट्रॉस अगले महीने अपने से 18 साल छोटी प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

17 दिसंबर को होगी शादी

मिरर यूके की रिपोर्ट की मानें तो 48 वर्षीय एंड्रयू स्ट्रॉस अपनी प्रेमिका एंटोनिया लिनियस-पीट के साथ 17 दिसम्बर को शादी रचाने जा रहे हैं। ये शादी साउथ अफ्रीका में होगी, जिसमें इन दोनों के कुछ करीबी लोग शामिल होंगे। एंटोनिया 30 साल की हैं। वह फाइन आर्ट एडवाइजरी लिमिटेड में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। एंटोनिया बतौर पीआर एग्जीक्यूटिव भी काम कर चुकी हैं।

2 साल पहले दुनिया के सामने आई ये लव स्‍टोरी

बताया जा रहा है कि एंड्रयू और एंटोनिया को करीबी दो साल पहले साथ देखा गया था, तब पहली बार लोगों को उनकी लव स्‍टोरी के बारे में पता चला था। इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आती ही मीडिया में इन दोनों की शादी के कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि अब ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है।

Web Stories
 
पैकेज्ड फूड्स का सेवन करने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान अच्छी नींद के लिए रात में जरूर खाएं ये 5 चीजें हिना खान के इन लुक्स को करें ट्राई, लगेंगी Beautiful गोंद के लड्डू खाने से सेहत को मिलेंगे ये फायदे खाली पेट मेथी की चाय पीने से क्या होता है?