Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

योगी सरकार का बड़ा फैसला, राशन की दुकानों पर मिलेगा डेली यूज का हर सामान

- Sponsored -

- Sponsored -


लखनऊ । यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राशन की दुकानों पर दूध-घी मिलेगा। इतना ही नहीं, ब्यूटी प्रोडक्ट और डेली यूज का हर सामान दिया जाएगा। आदेश के मुताबिक, छाते और टॉर्च समेत 35 जनउपयोगी वस्तुओं को बेचने की सशर्त अनुमति दी है।
राशन की दुकानों में 35 सामान मिलेंगे
उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों पर दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टॉर्च जैसी 35 वस्तुएं मिलेंगी। इसमें गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट भी होगा। साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी होगी। योगी सरकार ने इसके संबंध में बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया था।
एक ही दुकान पर मिलेंगा सभी सामान
इसके साथ हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे। इससे आम आदमी को अब एक ही दुकान पर राशन के साथ ये तमाम चीजें मिल सकेंगी। शुरुआती तौर पर सरकार की मंशा राशन की दुकानों की आय बढ़ाने की है। साथ ही आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स बनाई जाएंगी, जिसमें राशन के साथ रोजमर्रा का सामान और अन्य काफी काम भी हो सकेंगे।
जल्द पूरे प्रदेश में होगा लागू
इसके लिए अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगा। इससे लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं व अन्य सेवाएं निकटतम स्थान पर एक जगह ही मिल सकेंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल में 52 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें निर्माणाधीन हैं। जल्द इसे सभी जिलों में लागू किया जाएगा।
समिति का होगा गठन
इसके लिए खाद्य आयुक्त के स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें एक सदस्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का होगा। यह समिति अनुमन्य वस्तुओं की समय-समय पर समीक्षा करते हुए इनकी संख्या में वृद्धि अथवा कमी कर सकने के लिए अधिकृत होगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.