Home » धर्म » रथखोला नवीन संघ के दुर्गोत्सव की थीम है “आपके सवालों के जवाब” 

रथखोला नवीन संघ के दुर्गोत्सव की थीम है “आपके सवालों के जवाब” 

सिलीगुड़ी। रथखोला नवीन संघ के दुर्गोत्सव के 47वें वर्ष में इस बार की थीम “आपके सवालों के जवाब” है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के डीसीपी जॉय टुडू. . .

सिलीगुड़ी। रथखोला नवीन संघ के दुर्गोत्सव के 47वें वर्ष में इस बार की थीम “आपके सवालों के जवाब” है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर  सिलीगुड़ी के डीसीपी जॉय टुडू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थ्ति थे। आयोजन समिति ने उम्मीद जताई की हर बार की तरह इस बार भी यहाँ लोगों की भीड़ उमड़ेगी।