मुंबई। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और अमिताभ बच्चन फिल्म सत्याग्रह के बाद एक बार फिर से फिल्म ‘रनवे 34’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स पहले ही इस फिल्म की रिलीज की तारीख और मोशन पोस्टर जारी कर चुके हैं। अब फिल्म का धमाकेदार टीजर भी रिलीज हो चुका है।
जी हां, आज यानी 15 मार्च को फिल्म ‘रनवे 34’ का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस टीजर को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। टीजर में अजय देवगन को पायलट बनकर 35 हजार फीट उंची उड़ान भरते हुए दिखाया गया है।
जबरदस्त है ‘रनवे 34’ का टीजर
48 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में एक प्लेन उड़ता दिख रहा है, जिसमें तेज बारिश और खराब मौसम के कारण कुछ परेशानी दिखने लगती है।
इसके बाद प्लेन उड़ाते रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन नजर आते हैं, जिनके चेहरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी बहुत बड़ी परेशानी में फंस गए हैं। इसी दौरान अजय देवगन को अमिताभ बच्चन की बताई कुछ बातें याद आने लगती हैं।
दर्शकों के बीच बढ़ी उत्सुकता
सिर्फ 48 सेकंड्स के इस टीजर ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी है। इसी के साथ बताया गया है कि ‘रनवे 34’ का ट्रेलर 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अजय देवगन को एक पायलट की भूमिका में देखा जा रहा है, जबकि महानायक अमिताभ बच्चन एक सरकार अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करने के अलावा अजय ने ही इसमें लीड रोल भी निभाया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘रनवे 34’
रिपोर्ट्स की माने को ‘रनवे 34’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है. यह कथित तौर पर 2015 में हुई एक वास्तवित घटना के ईर्द-गिर्द घूमती है। कुमार मंगत पाठक, विक्रांत शर्मा, हसनैन हुसैनी, संदीप हरीश केवलानी, तरलोक सिंह जेठी और जय कनुजिया द्वारा सह निर्मित इस फिल्म में बोमन ईरानी, कैरी मिनाटी और आकांक्षा सिंह जैसे सितारों को भी अहम भूमिका में देखा जाने वाला है। इसे 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।