नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। टीम इंडिया इस सीरीज के दोनों मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के बीच आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इसके साथ ही टीम भारतीय टीम का स्कोर 387 रन के करीब पहुंच गया है। इस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी, लेकिन एक बार फिर बल्लेबाजी में गहराई का फायदा टीम इंडिया को मिला। मध्यक्रम ने टीम को संभाला और भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। चटग्राम की पिच में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए 350 रन के स्कोर की बराबरी करना बेहद मुश्लिक हो सकता है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद थे। उम्मीद थी कि वह दूसरे दिन अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन केवल 4 रन जोड़कर वह आउट हो गए। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में खबर लिखे जाने तक भारत ने 123 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 361 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन अर्धशतकीय साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरे दिन का खेल, शतक से चूके अय्यर
दूसरे दिन कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्निन 8वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर क्रीज पर डंटे हुए हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया। उम्मीद थी कि अय्यर अपना शतक पूरा करेंगे, लेकिन कल के स्कोर पर केवल 4 रन जोड़कर वह 86 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड किया।
पहले दिन का खेल, पुजारा और अय्यर का अर्धशतक
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने 5वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की वापसी करा दी। दोनों ने अर्धशतक जड़ा, पुजारा 90 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि दिन के आखिरी गेंद पर 14 रन बनाकर अक्षर पटेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
इससे पहले रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की तरफ से शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही शुभमन गिल 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें तैजुल इस्लाम ने यासिर अली के हाथों कैच कराया। जल्द ही भारत को राहुल और फिर कोहली के रूप में दूसरा और तीसरा झटका लगा। राहुल 22 जबकि कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए।
चौथे विकेट के लिए पंत और पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई, लेकिन 45 गेंद पर 46 रन बनाकर पंत आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन।
Comments are closed.