Home » लेटेस्ट » रविवार के दिन भी सरकारी पंचायत कार्यालय में हो रहा था काम, लोगों ने ताला जड़ कर किया विरोध प्रदर्शन

रविवार के दिन भी सरकारी पंचायत कार्यालय में हो रहा था काम, लोगों ने ताला जड़ कर किया विरोध प्रदर्शन

जलपाईगुड़ी। रविवार के दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहते है , इसलिए सरकारी कर्मचारियों का अवकाश रहता है। लेकिन जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के पहाड़पुर ग्राम पंचायत कार्यालय में रविवार को भी कुछ सरकारी कर्मचारी नज़र आये, इससे लोगों का गड़बड़ी. . .

जलपाईगुड़ी। रविवार के दिन सभी सरकारी कार्यालय  बंद रहते है , इसलिए सरकारी कर्मचारियों का अवकाश रहता है। लेकिन जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के पहाड़पुर ग्राम पंचायत  कार्यालय में रविवार को भी कुछ सरकारी कर्मचारी नज़र आये, इससे लोगों का गड़बड़ी का संदेह हुआ और लोगों ने कार्यालय को बाहर से ताला लगाकर भारी विरोध जताया। आपको बता दें कि जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं पर प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में गड़बड़ी करने का आरोप है।
आरोप है कि गरीब लोगों के नाम काटकर अमीरों के नाम डालने की साजिश की गयी है। स्थानीय निवासियों ने पंचायत कार्यालय पर ताला लगाकर विरोध जताया। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके मगर रात में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चलता रहा।
तृणमूल के झंडों के साथ पहाड़पुर ग्राम पंचायत कार्यालय में कई निवासी दिखाई दिए। अंदर कर्मचारियों के होते हुए कार्यालय को बाहर से आन्दोलनकारियों ने ताला लगा दिया।. खबर मिलने पर स्थानीय तृणमूल नेता व कार्यकर्ता पहुंचे तो पुलिस के सामने प्रदर्शनकारियों से बहस करने लगे। खबर पाकर पहाड़पुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान बेनुरंजन सरकार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो लोग तृणमूल का झंडा लेकर विरोध कर रहे हैं, वे तृणमूल के लोग नहीं हैं। आरोप है कि विपक्ष ने इन लोगों को भेजा। उप प्रधान ने यह भी कहा कि हमारे कुछ कैजुअल वर्कर काम कर रहे थे। उधर, स्थानीय भाजपा नेता के बयान में कहा गया है कि सूची में तृणमूल पंचायत सदस्यों और कई प्रभावशाली नेताओं और कार्यकर्ताओं का नाम है। जिसके कारण गुस्साए नागरिकों ने आन्दोलन शुरू किया है।