उत्तर दिनाजपुर। इस्लामपुर महकमा शासक सप्तर्षि नाग के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों से आर्थिक मदद मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इस्लामपुर में हड़कंप मच हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को इस्लामपुर के एक युवक जावेद रेजा को उसके फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया और फिर जाबेद रेजा ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और मैसेंजर पर उससे बात करने लगा। यह अकाउंट महकमा शासक सप्तर्षि नाग के नाम पर था। एक छोटी सी चैट के बाद फर्जी खाताधारक ने कहा कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था और उसे इलाज के लिए तुरंत पैसे की जरूरत है, क्योंकि उसके व्यक्तिगत खाते में पर्याप्त पैसे नहीं हैं। लेकिन जाबेद रेजा को संदेह हो गया कि महकमा शासक सप्तर्षि के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है और उसने बहाने बनाकर उस व्यक्ति को पैसे नहीं भेजा। दूसरी ओर पूरी घटना के सोशल मीडिया में वाइरल होने के बाद इस्लामपुर महकमे में हड़कंप मच गया।
इस संबंध में महकमा शासक सप्तर्षि ने कहा कि उनका असली अकाउंट हैक नहीं हुआ है, बल्कि उस अकाउंट का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इस बारे में फेसबुक के साइबर अपराध विभाग को सूचित किया गया है। फेसबुक ने इस बीच उस फर्जी अकाउंट को डिलीट कर दिया है। इसके साथ युवक के खिलाफ साइबर अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बारे में जिला पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज की जायेगी।
Comments are closed.