Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

राजवीर देओल और पालोमा की ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज, खूब दिखा सनी देओल के बेटे और पूनम ढिल्लों की बेटी का रोमांस

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। एक तरफ जहां 65 साल के सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे हैं वहीं उनके बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो एक लव-स्टोरी है। इस फिल्म का निर्देशन किया है मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या ने। फिल्म मे राजवीर देओल के साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों लीड रोल में नजर आ रही हैं।
देओल खानदान के इल लाडले Rajveer Deolऔर Paloma Dhillon की इस फिल्म के ट्रेलर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर करीब 1 महीने पहले यानी आज 4 सितम्बर को धूमधाम से रिलीज किया गया है।
शर्मीले लड़के की भूमिका में दिख रहे हैं राजवीर देओल
फिल्म एक लव स्टोरी है जिसके साथ कई और कहानियां जुड़ी हैं। राजवीर एक ऐसे शर्मीले लड़के की भूमिका में हैं जो अपनी बेस्टफ्रेंड से अपने मन की बात कह नहीं पाता और आखिरकार उसकी शादी तय हो जाती है। वहीं उसकी मुलाकात पालोमा से होती है, जिसका एक महीने पहले ही एक लंबे रिलेशन से ब्रेकअप हुआ है। अब कैसे इन दोनों की कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म इसी पर बेस्ड है।
इंडस्ट्री की फ्रेश जोड़ी देखकर जहां काफी लोग खुश हैं
ट्रेलर में इंडस्ट्री की फ्रेश जोड़ी देखकर जहां काफी लोग खुश हैं वहीं कुछ ने कहा, ‘स्लो मूवी है, धीरे-धीरे Pick करेगी जोड़ी फ्रेश है। राजवीर को लेकर फिल्म बेताब का रीमेक बनाना चाहिए।’ कुछ ने कहा- सर, ये फिल्म चल निकलेगी, दोनों को ऑल द बेस्ट। वहीं सूरज बड़जात्या के बेटे की पहली फिल्म को देखकर लोगों को लग रहा है कि ये इस साल की सबसे रोमांटिक फिल्म साबित हो सकती है।
वहीं सोनाक्षी सिन्हा की आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में काम करेंगी। इस सीरीज में उनके अलावा कई एक्ट्रेसेस हैं। हालांकि ये उनकी डेब्यू वेब सीरीज नही हैं। एक्ट्रेस ने वेब सीरीज दहाढ़ से अपना डेब्यू कर लिया है। जिसके लिए उनकी तारीफ भी हुई थी। सोनाक्षी रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ ‘काकुड़ा’ में दिखाई देंगी। सोनाक्षी के पास अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी है। फैंस को उनके इन प्रोजेक्ट्स का काफी इंतजार है।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.