Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

राजू श्रीवास्तव को आया था होश, पांच सेकेंड के लिए खोली थीं आंखें, और फिर..

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार है। वह अब भी दिल्ली के एम्स- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। वह अब भी आइसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं। यूं तो हर दिन राजू की हेल्थ से जुड़ा अपडेट सामने आता रहता है। लेकिन आज एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। और यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद राजू के परिवारवालों ने किया है।
प्रशंसक बोला- जल्द गजोधर भैया..
राजू के एक फैन ने ट्वीट कर बोला, सर, अभी तक सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का आपका मिशन पूरा नहीं हुआ है। राजू जी के लिए प्रार्थना। हम जल्द से जल्द गजोधर भैया को वापस देखना चाहते हैं। जल्दी ठीक होइए।
दर्ज कराई शिकायत
दीपू श्रीवास्तव आगे कहते हैं, हमने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस की साइबर सेल से शिकायत की है। नतीजतन, साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव से जुड़ी झूठी खबरें फैलाने वाले 42 पेज को ब्लॉक कराया है। इसके साथ ही कई को नोटिस भी जारी किया गया है।’
दीपू श्रीवास्तव का बयान
राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दीपू कहते हैं, ‘सोशल मीडिया पर मेरे भाई राजू की सेहत से जुड़ी झूठी खबरों से परिवार वाले परेशान हो गए हैं।
फर्जी खबरों से परेशान हुआ राजू का परिवार
परिवार और फैंस भी लगातार राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने फायदे के लिए राजू की सेहत से जुड़ी झूठी खबरें फैला रहे हैं। सोशल मीडिया चल रही इन फर्जी खबरों से परिवार वाले परेशान हो गए हैं।
हमें चिंता रहेगी…बोले रिश्तेदार
राजू के रिश्तेदार आगे कहते हैं, जब तक राजू जी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहेंगे हमें चिंता रहेगी। अब तो वेंटिलेटर हटने के बाद ही हम लोगों को राहत मिलेगी। हां, यह बात सही है कि दिमाग के अलावा राजू जी के शरीर के सभी ऑर्गन पूरी तरह से काम कर रहे हैं।
अब भी दिमाग पूरी तरह नहीं कर रहा काम
राजू के परिवार वालों ने कहा, कॉमेडियन का आंखें खोलना बेशक एक अच्छा संकेत है। लेकिन अब भी उनका दिमाग पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं।
अंतरा ने क्या कहा?
वहीं राजू की बेटी अंतरा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कॉमेडियन की सेहत का अपडेट दिया था। गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए अंतरा ने बताया था, ” मेरे पिता अब ठीक हैं। उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा हैंं।”
राजू की पत्नी ने कॉमेडियन से क्या कहा?
राजू के साले आशीष ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे शिखा, राजू से मिलने आईसीयू गई थीं। राजू को टकटकी लगाए देखती रही और बोली- कितने दिन हाे गए आपको लेटे हुए, अब बस, आंखें खोलो और घर चलो।” पत्नी की यह बात सुनकर राजू ने करीब 5 सेकंड के लिए आंखें खोली थीं।
राजू श्रीवास्तव ने खोली थीं आंखें, रिश्तेदारों ने किया खुलासा, कहा- जब शिखा उनसे मिलने आईसीयू गई तब..
राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को राजू श्रीवास्तव को होश आया था। उन्होंने करीब 5 सेकंड के लिए अपनी आंखें खोली थीं। जी हां, राजू के साले आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान खुद कॉमेडियन के होश में आने की पुष्टि की है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.