जलपाईगुड़ी। राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 29-31 जुलाई को हावड़ा में आयोजित की गई थी। इसमें जलपाईगुड़ी जिले के कदमतला निवासी तुर्य साहा ने सब-जूनियर ग्रुप 59 किग्रा वर्ग में भाग लिया था और स्वर्ण जीतकर जलपाईगुड़ी का नाम रोशन किया है। सूत्रों के अनुसार पिता प्रकाश साहा और माता स्मृति साहा दोनों पेशे से वकील हैं। तुर्य जलपाईगुड़ी होली चाइल्ड स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ रोजाना दो से तीन घंटे व्यायाम कर इतनी कम उम्र में मेडल जीता है, इससे पूरा परिवार बेहद खुश है।
सबसे बड़ी बात यह है कि तुर्य साहा को आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए चुना गया है, जिसके लिए वह अपनी तैयारी जारी रखे हुए हैं और उनका उद्देश्य राज्य को गौरव दिलाने के लिए एक और स्वर्ण पदक जीतना है। तुर्य की इस जीत से उनके कोच पावेल नंदी और अन्य खुश हैं।
Comments are closed.